बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान दिलीप पांडेय

बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान दिलीप पांडेय
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय मंगलवार को बरेली दौरे पर थे, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके साथियों के साथ उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बरेली हिंसा में पीड़ित लोगों को परेशान किया जा रहा है।

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय मंगलवार को बरेली दौरे पर थे, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके साथियों के साथ उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बरेली हिंसा में पीड़ित लोगों को परेशान किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम लोगों को बरेली हिंसा में पीड़ितों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। हम लोगों ने पुलिस से पूछा भी क्यों रोका जा रहा है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि हम लोगों को हाउस अरेस्ट कर दिया था।"

बरेली में पुलिस की ओर से की गई बुलडोजर कार्रवाई पर दिलीप पांडेय ने कहा, "उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई ने पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है। कुछ लोग अपने आराध्य के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम प्रकट कर रहे थे। अब अपने आराध्य के प्रति भक्ति दिखाना कब से अपराध हो गया? इसके लिए बार-बार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अगर किसी ने वास्तव में कोई अपराध किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"

दिलीप पांडेय ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो उनको रोक रहे हैं, यह कोई तुक नहीं है। हमें रोक कर क्या छुपाना चाहते हैं? जो सही है, वही कार्रवाई की जाए, लोगों को परेशान न किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जो अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं, वे भी सोचें कि उनके ऊपर भी कार्रवाई हो सकती है। तानाशाही खत्म होनी चाहिए, लोकतंत्र में किसी को भी कहीं भी जाने की आजादी है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में लोग अपने आराध्य की पूजा नहीं कर पा रहे हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि यूपी में तानाशाही की सरकार चल रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है। जो अपराधी हैं केवल उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, सबको परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है, वह सही नहीं है। लोग पूरी जिंदगी मेहनत कर घर बनाते हैं और सरकार घर गिरा दे रही है, यह सही नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story