बिहार के लोग विकास को प्राथमिकता देकर एनडीए की सरकार चुनेंगे एन. रविकुमार

बेंगलुरु, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे। कर्नाटक से भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसा।
उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग इस बार भी विकास को प्राथमिकता देंगे और एनडीए की सरकार चुनेंगे।
भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "देश में कोई भी चुनाव हो, उसके केंद्र में भारतीय जनता पार्टी है। जब नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन किया और बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो बिहार में विकास देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि बिहार की आम जनता बात कर रही है कि प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए। बिहार की महिलाओं, युवाओं और समाज के किसी भी वर्ग से पूछने पर वे प्रदेश में हमारी सरकार चाहते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि बिहार एक बार फिर नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व को जीत दिलाएगा और प्रदेश में भाजपा और जदयू की सरकार की वापसी होगी।"
सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, "बहुत ही जल्द सीट बंटवारे के समीकरण सामने आएंगे। भाजपा, जदयू या लोजपा में से किसी को भी ज्यादा सीट मिल सकती है। मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल तीन-चार पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं। बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार पर भरोसा करना चाहती है। बिहार में फिर से एनडीए सरकार प्रशासनिक भूमिका में आने वाली है।"
बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है।
लालू यादव ने लिखा, 'छह और ग्यारह बिहार में एनडीए नौ, दो, ग्यारह।' लालू यादव ने यह संकेत दिया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 9:56 PM IST