बिहार चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर जल्द होगा फैसला भूपेश बघेल

बिहार चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर जल्द होगा फैसला  भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने पटना में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार में टिकट बंटवारे पर भी जल्द फैसला होने की संभावना जताई।

रायपुर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने पटना में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार में टिकट बंटवारे पर भी जल्द फैसला होने की संभावना जताई।

भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पिछले 20 वर्षों में नीतीश सरकार ने न तो बेरोजगारी की समस्या को हल किया और न ही एसआईआर और 'वोट चोरी' जैसे गंभीर मुद्दों को संबोधित किया।"

भूपेश बघेल ने बिहार में 3 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्वाचन आयोग से जवाब मांगने पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने का कारण स्पष्ट नहीं है। कई लोगों के घर का पता 'जीरो' दर्ज है, जो एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। इससे एसआईआर की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते हैं।"

बघेल ने छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से होती हैं। भाजपा में अपने ही नेताओं को नजरबंद किया जाता है, वहां घुटन का माहौल है।" उन्होंने ननकी राम कंवर को लेकर भी भाजपा के रुख पर सवाल उठाया।

उन्होंने राज्य महिला आयोग के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा, "आयोग में जाकर देखिए, वहां सभी के फोटो लगे हैं। मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं?" उन्होंने इस मामले में ज्यादा टिप्पणी करने से बचते हुए भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों द्वारा दो-दो बंगले रखने के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "नियम के तहत एक मंत्री को केवल एक बंगला अलॉट होता है। दो बंगले रखने का अधिकार कहां से मिला? मंत्रियों से अतिरिक्त बंगले का किराया वसूलना चाहिए और यह राशि उनकी तनख्वाह से काटी जानी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story