- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांप ने डसा - दो साल की मासूम की...
Nagpur News: सांप ने डसा - दो साल की मासूम की दर्दनाक मौत, सतर्क रहने की जरूरत

- नागपुर में दो साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई
- सांप के काटने ने छीनी नन्ही हंसिका की जिंदगी
- सतर्क रहने की जरूरत
Nagpur News. वाड़ी दाभा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। दो साल की मासूम हंसिका की सांप के काटने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना दिया। मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हंसिका के माता-पिता मजदूरी के लिए नागपुर आए थे और टीन की छत वाले कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हंसिका अपने घर में लकड़ी के पलंग पर सो रही थी, तभी उसे सांप ने डस लिया। नींद में उसे कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
चार साल की बड़ी बहन ने हंसिका की हालत देखकर उसे बाहर लाने की कोशिश की, ताकि आसपास के लोगों का ध्यान जाए। बाहर आते ही हंसिका जमीन पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत माता-पिता को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच घर के पास चार फीट लंबा नाग दिखाई दिया। जिसे स्थानीय सर्पमित्र खुशाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और पुष्टि की कि यही वह सांप था जिसने हंसिका को डसा था।
बच्ची के शव के घर पहुंचने पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। मां का करुण क्रंदन और पिता की खामोशी सबकी आंखें नम कर गईं। चार साल की बड़ी बहन बार-बार पूछती रही “छोटी कहां है?” लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाया।
घर की हालत भी खतरे की गंभीरता बयां कर रही थी। टीन की छत, टूटी दीवारें और फर्श में बने छेद, जिससे जहां से सांप आसानी से अंदर आ सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सांपों का दिखना आम है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह घटना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चेतावनी है। “शून्य सर्पदंश मृत्यु” का लक्ष्य घोषित किए जाने के बावजूद, ऐसी घटनाएं अब भी सामने आ रही हैं। नन्ही हंसिका की मौत ने एक बार फिर याद दिलाया है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सर्पदंश जागरूकता और त्वरित उपचार व्यवस्था कितनी जरूरी है।
Created On :   8 Oct 2025 7:33 PM IST