- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मतदाता सूची में सर्वाधिक आपत्तियां...
मतदाता सूची में सर्वाधिक आपत्तियां मुख्यमंत्री के निर्वाचन से

- जोन स्तर पर सहायक आयुक्त करेंगे सुनवाई
- सूची पर 1327 आपत्ति और सुझाव
- जल्द चुनावों का रास्ता होगा साफ
Nagpur News महानगरपालिका के आगामी चुनावों के लिए प्रारूप मतदाता सूची में अब तक 1327 लिखित आक्षेप और सुझाव मिल चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से समयावधि बढ़ाने से नागरिकों ने 3 दिसंबर तक आक्षेप और सुझाव दर्ज कराया है। इन आक्षेप और सुझावों पर जोन के सहायक आयुक्त को सुनवाई लेकर निराकरण करने का निर्देश दिया गया है। 20 नवंबर को जारी प्रारूप सूची में सर्वाधिक आक्षेप सर्वाधिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम नागपुर यानी लक्ष्मी नगर जोन से मिले हैं।
लक्ष्मी नगर जोन से 663 आपत्तियां मिली हैं। सबसे कम 10 आक्षेप धरमपेठ जोन में मिले हैं। सभी सुनवाई को पूरा कर अब मनपा चुनाव के लिए प्रभाग अनुसार मतदाता सूची 22 दिसंबर को प्रकाशित होगी। चुनाव आयोग के निर्देश के चलते 1 जुलाई 2025 की विधानसभा के अनुसार मतदाता सूची मान्य कर अंतिम प्रकाशन किया जाना है। प्रारूप मतदाता सूची के आक्षेप और सुझाव पर सुनवाई लेकर प्रभाग स्तर पर अंतिम सूची 10 दिसंबर तक प्रकाशित की जाएगी। मतदान केंद्र पर सूची को 15 दिसंबर और अंतिम मतदाता सूची को 22 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा।
चुनाव की तैयारियां पूरी : मनपा चुनावों को लेकर प्रशासन से तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक जोन में 1 स्ट्रांग रूम और एक रिटर्निग अधिकारी को रखा जाएगा। जिला प्रशासन से 10 जोन के लिए 10 और अतिरिक्त 2 समेत 12 निर्वाचन अधिकारियों की मांग का पत्र भेजा गया है। साल 2017 में चुनावों में करीब 2713 बूथ तैयार किए गए थे। इस मर्तबा बूथ संख्या में बढ़ोतरी होकर 3,000 रखने का प्रयास हो रहा है। दूसरी ओर 3800 कंट्रोल यूनिट को भी चुनावों के लिए मांग की गई, जबकि 8 हजार बैलेट नामांकन और प्रत्याशी संख्या के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।
3800 कंट्रोल यूनिट की मांग : आगामी मनपा चुनाव के लिए 3800 कंट्रोल यूनिट के साथ ही 7600 बैलेट यूनिट की मांग की गई है। मशीनों का परीक्षण करने के लिए यशवंत स्टेडियम अथवा बचत भवन का चयन किया जा सकता है। जिला प्रशासन के साथ ही निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -राजेन्द्र राठौड़, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा
Created On :   6 Dec 2025 3:18 PM IST















