- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांप को लगी थी भूख, चिकन शॉप में...
वीडियो वायरल: सांप को लगी थी भूख, चिकन शॉप में घुसकर कटी हुई मुर्गी का सिर निगला

AI Image
- सांप ने निगला कटी हुई मुर्गी का सिर
- बेसा पिपला रोड की है घटना
- हेल्प फॉर एनिमल वेलफेयर टीम मौके पर पहुंची
- 3 फीट लंबे सांप को सुरक्षित पकड़ा गया
Nagpur News. बेसा पिपला रोड से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भूख लगने पर सांप ने चिकन शॉप में घुसकर कटी हुई मूर्गी का सिर निगल लिया। यह नजारा देखते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बेसा पिपला की दुकान में अचानक घुसे सांप को स्थानीय भाषा में धोन्ड्या बताया जा रहा है। आमतौर पर मछली, मेंढक और कीटकों को खाने वाला यह सांप, इस बार चिकन शॉप में जा घुसा और कटी हुई मुर्गी का सिर निगल लिया। यह नजारा देखते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
खबर मिलते ही ‘हेल्प फॉर एनिमल वेलफेयर असोसिएशन’ के आशीष राहेंकवाड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब तीन फीट लंबे इस सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में वापस छोड़ दिया। इस प्रजाति को अंग्रेजी में चेकर्ड किलबैक कहा जाता है।"
पानदिवड़ सांप कैसा होता है?
- कोलुब्रिड परिवार का हिस्सा
- नदियों, तालाबों और पानी के गड्ढों में पाया जाता है
- बिना ज़हर का लेकिन गुस्सैल स्वभाव
- छेड़ने पर काट सकता है, काटने की जगह पर तेज़ दर्द होता है
- चूहे और हानिकारक कीट खाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखता है
कानूनी संरक्षण की जानकारी
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल-2 में शामिल
संरक्षित प्रजाति
संरक्षण करना नागरिकों की जिम्मेदारी
बेसा की यह घटना जहां लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई, आशीष और उनकी टीम ने सांप को सुरक्षित बचाकर फिर से जंगल में छोड़ दिया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
Created On :   9 Sept 2025 7:26 PM IST