आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता है नया भारत गौरव वल्लभ
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने नया भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यह वह भारत है, जो किसी विदेशी दबाव में नहीं झुकता और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता है।
उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि नया भारत पहलगाम जैसे हमलों का जवाब देता है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए घर में घुसकर कार्रवाई करता है। नया भारत वह है जहां भारत अपने निर्णय स्वयं लेता है। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। कई विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट के अंदर पूछा था कि न्यू इंडिया क्या है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न्यू इंडिया वह है, जहां पर फॉरेन कंट्री का दबाव भारत पर नहीं पड़ता है और भारत अपना निर्णय स्वयं करता है।
गौरव वल्लभ ने यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि मुंबई हमले में 175 लोगों की जान गई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने अमेरिकी दबाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम और मनीष तिवारी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि उस समय की सरकार दबाव में झुक गई थी। इसके विपरीत, वर्तमान भाजपा सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाती है।
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच तालमेल की कमी है। तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, लेकिन राहुल तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानते।
गौरव वल्लभ ने यह भी संभावना जताई कि राहुल गांधी भविष्य में तेजस्वी के बजाय तेज प्रताप या रोहिणी आचार्य के साथ गठबंधन कर सकते हैं। आने वाले समय में रोहिणी आचार्य भी अलग पार्टी बना सकती हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
गौरव वल्लभ ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि टीएमसी के 'गुंडे' बंगाल के लोगों की मदद करने वालों पर हमला कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं। टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा के सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, जो बंगाल के लोगों की सहायता कर रहे हैं।
गौरव वल्लभ ने कहा कि बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। नया भारत आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। यह भारत न केवल अपनी संप्रभुता की रक्षा करता है, बल्कि अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान को भी सर्वोपरि मानता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 6:42 PM IST












