लोक नायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को संविधान सदन में भारत रत्न लोक नायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उपराष्ट्रपति ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर, मैं उस दूरदर्शी व्यक्ति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपना जीवन लोकतंत्र और न्याय के लिए समर्पित कर दिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और जन सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक के रूप में उभरे।"
उन्होंने आगे लिखा, "आपातकाल के दौरान, उन्होंने सत्तावाद के विरुद्ध एक ऐतिहासिक जन आंदोलन का नेतृत्व किया और 'संपूर्ण क्रांति' का आह्वान किया, जिसने लाखों लोगों को लोकतंत्र, नागरिक स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मुझे उन्नीस वर्ष की आयु में उनके संपूर्ण क्रांति के आह्वान में शामिल होने और पूरे जोश के साथ इसमें भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके आदर्श हमें सत्य और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनके विचार हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहें।"
वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उपराष्ट्रपति से संसद भवन में मुलाकात की। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई। हालांकि यह एक औपचारिक भेंट थी, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें राज्य के विकास, प्रशासन और अन्य समसामयिक विषयों पर सामान्य चर्चा हो सकती है।
जानकारी के अनुसार यह भेंट सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई, जहां देश की विदेश नीति, वैश्विक कूटनीति और भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया गया।
डॉ. जयशंकर, जो भारत के प्रमुख कूटनीतिज्ञों में गिने जाते हैं, अक्सर विदेशों में भारत की छवि और हितों की मजबूती से रक्षा करते हैं। उपराष्ट्रपति से उनकी यह मुलाकात भी देश के हितों और भविष्य की कूटनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 6:53 PM IST