बिहार में इंडिया गठबंधन की होगी जीत, तेजस्वी बनेंगे सीएम फखरुल हसन

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी अटकलों पर समाजवादी पार्टी की ओर से बयान सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरुल हसन ने साफ कहा है कि बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जब अखिलेश यादव बिहार दौरे पर गए थे, तभी उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि जो दल राज्य में बड़ा है, मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी उसी दल से होगा। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सबसे बड़ा दल है, इसलिए तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। समाजवादी पार्टी को पूरा भरोसा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा और तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।"
वहीं, हिमाचल प्रदेश में हुए बस हादसे पर भी समाजवादी पार्टी की ओर से शोक जताया गया। फखरुल हसन ने कहा, "यह बहुत ही दुखद और हृदयविदारक घटना है। समाजवादी पार्टी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करती है। हम उन सभी परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है। हमारी मांग है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए।"
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अब चुनाव आयोग स्वतंत्र नहीं रह गया है। जिस तरह से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, वह गंभीर चिंता का विषय है। आयोग को सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि आखिर किन कारणों से लाखों नाम सूची से हटा दिए गए।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष पूरी तरह सतर्क है और ऐसी किसी भी चालबाजी या साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहला चरण 6 नवंबर को और 11 नवंबर को दूसरा चरण होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 6:57 PM IST