तरुण चुघ का महागठबंधन पर हमला, कहा- परिवारवाद और भ्रष्टाचार का गठजोड़ है विपक्ष

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन का मकसद केवल सत्ता हासिल करना और भ्रष्टाचार को छिपाना है।
तरुण चुघ ने कहा, “चाहे लालू प्रसाद यादव हों, तेजस्वी यादव का परिवार हो या गांधी-नेहरू परिवार ये सभी परिवार, अपने प्रभाव को बनाए रखने और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए गठबंधन करते हैं। इन गठबंधनों में नीति, नेतृत्व और नीयत का अभाव है। यह विशुद्ध रूप से सत्ता संघर्ष का गठजोड़ है, जो समय-समय पर अप्रासंगिक मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने विकास और विश्वास की नई इबारत लिखी है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चुघ ने कहा, “राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करने और देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर दिखाने का काम करते हैं। बिहार की जनता वंशवाद, जंगलराज और परिवारवाद को हराकर एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनने वाली है। आने वाले चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा।”
बंगाल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे भाजपा नेताओं पर हुए हमले को लेकर तरुण चुघ ने ममता बनर्जी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी का लोकतंत्र केवल विरोधियों पर हमला करने, जिहादी मानसिकता को खुश करने और राजनीतिक पक्षपात करने तक सीमित है। एक आदिवासी सांसद पर हमला होने के बावजूद अधिकारी अपनी आदिवासी पहचान के कारण निष्क्रिय रहते हैं, जो बेहद शर्मनाक है। भाजपा नेताओं पर हमला बंगाल की जनता का अपमान है और जनता इसका करारा जवाब देगी।”
चुघ ने कहा कि बंगाल के बुद्धिजीवियों और सेक्युलर ठेकेदारों ने ममता बनर्जी को सुशासन का मॉडल बताया था, लेकिन आज चुप हैं। उनकी यह चुप्पी बंगाल की अराजकता और तानाशाही को और उजागर करती है। उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता और जनता अब तानाशाही, घुसपैठ और वोट बैंक की राजनीति से मुक्ति दिलाकर बंगाल में सच्चे लोकतंत्र की नींव रखेंगे।”
भाजपा नेता तरुण चुघ ने युवा पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पंजाबी संगीत ने आज अपनी एक बुलंद आवाज खो दी है। राजवीर जवंदा का जाना पूरी पंजाबी कला और संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपनी गायकी से न केवल पंजाब, बल्कि पूरी दुनिया के दिलों को छुआ था। उनका असमय निधन हर पंजाबी के दिल को झकझोर गया है।”
चुघ ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत गायक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान हो। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब कलाकारों और सांस्कृतिक धरोहर के साथ खड़ी है, और राजवीर जवंदा की कला एवं समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 7:01 PM IST