जनता की समस्याएं सुनना और समाधान करना पहली प्राथमिकता आशीष सूद

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हर बुधवार वह खुद लोगों से मिलते हैं ताकि किसी भी नागरिक को अपनी परेशानी बताने में दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि आज की जनसुनवाई के दौरान कई मुद्दे सामने आए, जिनमें सरकारी सेवाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर आशीष सूद ने अधिकारियों को लेटरहेड पर पत्र भी लिखा, जिससे जल्द से जल्द समाधान हो और रोजाना दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बता दें कि हर बुधवार को विधायक और दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद जनता की समस्याओं को सुनने के लिए अपने कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन करते हैं।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर गली-मोहल्ले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि नागरिकों का जीवन बेहतर और सुगम बने। इन विकास कार्यों से जनकपुरी क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी और उनके जीवनस्तर में सुधार होगा।
मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि जनकपुरी विधानसभा की जनता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। आशीष सूद जनकपुरी से भाजपा के विधायक हैं और सरकार में शिक्षा जैसे बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 7:06 PM IST