गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप
कानून व्यवस्था और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम एक बार फिर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपने नाम किया है।

गौतमबुद्धनगर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। कानून व्यवस्था और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम एक बार फिर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपने नाम किया है।

मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड की सितंबर समीक्षा रिपोर्ट में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरेटों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि प्रदेश के सभी जनपदों की श्रेणी में इसे द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यह सफलता पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में दक्ष एवं पारदर्शी पुलिसिंग के मॉडल को दर्शाती है।

डैशबोर्ड समीक्षा में कुल 51 बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया, जिनमें 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करने की गति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से जुड़े गंभीर अपराधों (हत्या/बलात्कार) पर कार्यवाही, आग से हुए नुकसानों का आंकलन, आबकारी एवं एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई, गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तारी, 1090 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, कर्मचारी, किराएदार एवं घरेलू सहायता सत्यापन, चरित्र प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया, लंबित विवेचनाओं में कमी, पॉक्सो एक्ट में प्रभावी कार्यवाही तथा जनसुनवाई एवं सीसीटीएनएस संबंधित शिकायतों के समाधान जैसे महत्वपूर्ण मानक शामिल थे।

इन सभी बिंदुओं पर त्वरित, प्रभावी और सतत अभियान चलाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘ए श्रेणी की रैंकिंग’ प्राप्त की। यह उपलब्धि पुलिस बल के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी की मेहनत, सतर्कता और जनसहभागिता आधारित कार्यशैली को दर्शाती है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस उपलब्धि पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह रैंकिंग आमजन के विश्वास और पुलिस-जन सहयोग का परिणाम है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते हुए गौतमबुद्धनगर को सुरक्षा और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story