चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने किम जोंग-उन से मुलाकात की

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने प्योंगयांग में डीपीआरके श्रमिक पार्टी के महासचिव किम जोंग-उन से मुलाकात की।
ली छ्यांग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने हमेशा चीन-डीपीआरके संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखा है। चीन और डीपीआरके के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंधों को बनाए रखना, मजबूत करना और विकसित करना हमारी अटल नीति है। चीन दोनों पार्टियों और देशों के शीर्ष नेताओं के संयुक्त मार्गदर्शन का पालन करने और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए डीपीआरके के साथ काम करने को तैयार है। चीन डीपीआरके के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और रणनीतिक संचार को मजबूत करने, पारंपरिक मैत्री को और बढ़ावा देने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय और सहयोग को बढ़ाने, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने, बहुपक्षवाद की दृढ़ता से रक्षा करने और अधिक न्यायसंगत और उचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने को तैयार है।
किम जोंग-उन ने कहा कि डीपीआरके-चीन संबंध अटूट हैं। अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में चाहे कोई भी बदलाव आए, डीपीआरके-चीन मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंधों को मजबूत और विकसित करना डीपीआरके पार्टी और सरकार का अटल रुख है। यह दोनों पक्षों के समान हितों में है और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए अनुकूल है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 5:21 PM IST