इंडी अलायंस झूठ बोलने के बेताज बादशाह का समूह तरुण चुघ

इंडी अलायंस झूठ बोलने के बेताज बादशाह का समूह  तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राजद नेता तेजस्वी यादव के '20 महीने में हर परिवार को नौकरी' के वादे पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के नेता झूठ बोलने के बेताज बादशाह हैं।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राजद नेता तेजस्वी यादव के '20 महीने में हर परिवार को नौकरी' के वादे पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के नेता झूठ बोलने के बेताज बादशाह हैं।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका 'खटाखट मॉडल' हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में पूरी तरह असफल हो चुका है। उन्होंने इंडी गठबंधन को वादाखिलाफी, झूठ, जंगलराज, तानाशाही, वंशवाद, भ्रष्टाचार और लूटपाट का समूह करार दिया।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के समय नौकरी के बदले जमीन लूटी गई, पर्ची-खर्ची पर नौकरियां दी गईं। लेकिन, पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार में विकास का रास्ता खोला। 75 लाख महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपए प्रति महिला दिए गए और युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया। बिहार को उद्योग और व्यापार में बढ़ाने के अवसर प्रदान किए गए। बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों, नौकरी बेचने वालों और जमीन हड़पने वालों को कठोर सजा देगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एसआईआर को लेकर विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अपनी क्रूरता और लापरवाही से अवैध मतदाताओं को बचाने और वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। विदेशी नागरिकों को भारत की मतदाता सूची में शामिल करना और सरकार गठन को प्रभावित करना लोकतांत्रिक व्यवस्था और देश की अखंडता पर सीधा हमला है।

उन्होंने इंडिया अलायंस के अन्य नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये नेता सोच-समझकर मुद्दों को पकड़ते हैं और उसका फायदा उठाते हैं। इनकी मानसिकता स्वार्थी है क्योंकि उनका वोट बैंक बेहद संवेदनशील है।

कफ सिरप से बच्चों की मौत को उन्होंने दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को चेन्नई जाकर डीएमके सरकार से सवाल पूछने चाहिए। विपक्ष को अवसरवाद छोड़कर पीड़ित परिवारों को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने की आवाज उठानी चाहिए। लेकिन, कांग्रेस तमिलनाडु की कंपनी पर एक शब्द नहीं बोल रही।

बसपा प्रमुख मायावती की ओर से भाजपा की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने भारत को सशक्त करने वाले महापुरुषों का सम्मान किया। चाहे भीमराव अंबेडकर के पांच तीर्थों का निर्माण हो, ज्योतिबा फुले, बिरसा मुंडा, सावित्री बाई फुले जैसे असंख्य महात्माओं के लिए स्थल बनाकर सम्मान दिया गया। पीएम मोदी अंबेडकर के पदचिह्नों पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

‘बिरयानी’ विवाद पर उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाएं भड़काने का मौका नहीं देना चाहिए। राष्ट्र की एकता, अखंडता, संस्कृति और प्रभुता सर्वोपरि है। समाज को बांटने और भावनाएं भड़काने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story