बहराइच 5 वर्षीय बच्ची पर जंगली जानवर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर

बहराइच 5 वर्षीय बच्ची पर जंगली जानवर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में जंगली जानवर का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रधान पुरवा गांव की है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची जंगली जानवर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।

बहराइच, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में जंगली जानवर का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रधान पुरवा गांव की है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची जंगली जानवर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, अनिता नामक 5 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी गन्ने के खेत से निकले एक जंगली जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जानवर बच्ची को घसीटते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागने लगा। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरगुल मचाते हुए लाठी-डंडों के साथ जानवर को दौड़ाया। लोगों को आता देख जानवर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े आबादी वाले इलाके में हुए जंगली जानवर के हमले ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बढ़ा दिया है।

सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से एक बच्ची घायल हो गई है। बच्ची की गंभीरता को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। बच्ची के शरीर पर पंजे के निशान थे।

परिजनों ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि हमारे गांव में आए दिन जंगली जानवरों का हमला होता रहता है। बच्ची खेल रही थी। इस दौरान उसे जंगली जानवर उठा ले जा रहा था। जब हम लोगों ने उसका पीछा किया तो वह छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।

9 सितंबर से इस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं। इन हमलों में अब तक 25 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 2 वयस्क और 4 मासूम बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

वन विभाग लगातार सर्च अभियान चला रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, जिसकी वजह से घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोग वन विभाग से जल्द से जल्द इस खूंखार जानवर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story