आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस

आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा  वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क सॉल्यूशंस एवं सर्विसेज बिजनेस के ग्लोबल हेड, विमल कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आईएमसी एक शानदार मंच है और इससे टेलीकॉम सिस्टम में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क सॉल्यूशंस एवं सर्विसेज बिजनेस के ग्लोबल हेड, विमल कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आईएमसी एक शानदार मंच है और इससे टेलीकॉम सिस्टम में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के तीसरे दिन समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए विमल कुमार ने कहा, "यह एक शानदार इवेंट है और यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। मैं इसका आयोजन करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। इससे भारत में टेलीकॉम सिस्टम में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।"

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में टीसीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज के समय में सभी इंडस्ट्री में एआई एक बड़ी भूमिका निभा रहा है और टेलीकॉम भी कुछ अलग नहीं है।

हम नेटवर्क को बेहतर ढंग से संचालित करने में और सुरक्षित रखने में एआई का उपयोग कर रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि डिजिटल, एआई, 5जी, 6जी, ये एक ही चीज के अलग-अलग नाम हैं।

उन्होंने कंपनी की उपलब्धि के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हम भारत का स्वदेशी 4जी स्टैक बनाने में सफल हुए हैं और यह बीएसएनएल को डिलीवर किया जा चुका है और आज के समय में 97,000 से ज्यादा साइट्स पर चल रहा है।

इससे पहले आईएमसी में क्वालकॉम इंडिया के सीनियर डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (आईईओटी, ऑटो, कनेक्टिविटी और ब्रॉडबैंड), मनमीत सिंह ने कहा था कि केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से काम कर रही है और लगातार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे भारत में पूरा इकोसिस्टम को तैयार हो रहा है।

उन्होंने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पहले 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका मतलब केवल भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग करना ही नहीं, बल्कि दुनिया में देश में बने गुड्स का निर्यात करना भी है। अब अगले चरण में सरकार देश में प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story