शुभेंदु अधिकारी ने सीएम के खिलाफ दी शिकायत, कहा- एक्शन नहीं लिया तो धरना करेंगे

कोलकाता, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल से मुलाकात की और सीएम ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने पत्र में लिखा कि जब कोई राज्य की मुख्यमंत्री खुलेआम उन अधिकारियों को धमकाती हैं, जिन्हें चुनावी निष्पक्षता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह प्रशासनिक तंत्र में डर का माहौल पैदा करता है। पार्टी ने इसे केवल राजनीतिक बयानबाजी नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश बताया।
बीजेपी ने पत्र में यह भी मांग की कि ममता बनर्जी द्वारा अधिकारियों को दी गई धमकी का तत्काल संज्ञान लिया जाए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।
शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लिखित शिकायत देने आए हैं और यह मामला बहुत गंभीर है। उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा हमला किया, जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा लोकतंत्र के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के पास मुख्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस जानकारी है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए। अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक जानकारी नहीं दी गई, तो यह माना जाएगा कि मुख्यमंत्री सत्ता खोने के डर से ऐसा कर रही हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन हुआ है और इसकी जानकारी दे दी गई है। अगर चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की तो पार्टी धरना देने पर मजबूर होगी।
इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि सुजीत बसु के घर पर छापेमारी की गई है। 17 नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और चेयरमैन इन काउंसिल समेत कई लोग भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 8:48 PM IST