बिहार में एनडीए की होगी शानदार जीत, सीट बंटवारे पर जल्द सहमति कृष्णा हेगड़े

बिहार में एनडीए की होगी शानदार जीत, सीट बंटवारे पर जल्द सहमति  कृष्णा हेगड़े
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रणनीति पर बड़ा बयान दिया है।

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रणनीति पर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं। सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के नेता आपस में चर्चा कर रहे हैं और जहां जिसकी जीत की संभावना अधिक होगी, उसी के अनुसार सीट बंटवारा होगा। भाजपा नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावडे़ और चिराग पासवान लगातार बैठकें कर रहे हैं ताकि जल्द हल निकले। शिवसेना एनडीए की घटक दल है और बिहार में एनडीए का समर्थन करती है, लेकिन सीट बंटवारे में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं है।

कृष्णा हेगड़े ने बिहार में मतदाता सूची में अनियमितताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एसआईआर की जांच में कई वोटरों के नाम दो-तीन जगह दर्ज पाए गए, मृत व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल थे और नए वोटरों के नाम जोड़ने में भी गड़बड़ियां सामने आईं। लाखों वोटरों की अदला-बदली की प्रक्रिया वर्षों से लंबित थी, जिसे अब पारदर्शिता के लिए लागू किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की प्रक्रिया लागू करने की योजना बना रहा है ताकि बूथों पर निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और ईमानदार चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा देना है।

इसके अलावा, कृष्णा हेगड़े ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार की घटना की कड़ी निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है और ऐसे कृत्य का कोई समर्थन नहीं किया जा सकता। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी हमेशा आरएसएस की आलोचना करते हैं, लेकिन उसके जनसेवा और देशहित के कार्यों की सराहना नहीं करते। आरएसएस ने मोहन भागवत के नेतृत्व में सौ वर्ष पूरे किए हैं और यह संगठन हमेशा देशभक्ति और सेवा भाव से कार्य करता है। ओवैसी के आरोप निराधार हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story