अफगान विदेश मंत्री का भारत दौरा महत्वपूर्ण, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती वीना सीकरी

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी और सेवानिवृत्त उच्चायुक्त वीना सीकरी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक रिश्ते हैं। अफगानिस्तान भारत का पड़ोसी देश है और दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं। अफगान नागरिक भारत में शिक्षा, व्यापार और पर्यटन के लिए आते रहे हैं।
तालिबान के 2021 में दोबारा सत्ता में आने के बाद वैश्विक समुदाय ने अफगानिस्तान के साथ राजनयिक संबंध सीमित कर दिए, लेकिन भारत ने हमेशा अफगान जनता की मदद की है। हाल ही में आए भूकंप के बाद भारत ने सबसे पहले राहत सामग्री भेजकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। रूस ही एकमात्र देश है जिसने तालिबान सरकार को मान्यता दी है, जबकि भारत ने मानवीय सहायता पर ध्यान केंद्रित रखा है।
सीकरी ने कहा कि भारत की विदेश नीति अपने राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। अफगानिस्तान के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करने का निर्णय भारत के हितों और क्षेत्रीय स्थिरता को ध्यान में रखकर लिया गया है। आज की तारीख में जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं तो पाकिस्तान अफगानिस्तान पर बम गिरा रहा है, अब वहां के लोग समझ रहे होंगे कि हमारा मित्र पाकिस्तान है या फिर हिंदुस्तान।
आतंकवाद पर चर्चा करते हुए वीना सीकरी ने जोर दिया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मुद्दे पर गहन बातचीत हुई होगी। भारत ने स्पष्ट किया होगा कि वह नहीं चाहता कि अफगानिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां संचालित हों। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों द्वारा भारत के खिलाफ साजिशें रची जाती हैं, जिन्हें रोकना दोनों देशों के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भारत-अफगानिस्तान संबंधों का मजबूत होना आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा देगा और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 11:23 PM IST