इजरायल नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी पार्टनर खो चुके युवक ने की आत्महत्या

तेल अवीव, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 7 अक्टूबर, 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में जिंदा बचे शख्स ने आत्महत्या कर ली। हमास के सरप्राइज अटैक में रोई शालेव अपनी साथी मापल एडम को खो चुका था। दोस्तों का कहना है कि वह तभी से काफी स्ट्रेस में था।
इजरायली पुलिस के अनुसार नेतन्या (एक इलाका) के पास राजमार्ग निकास द्वार पर उसे एक जलती हुई कार में पाया गया।
शालेव नोवा उत्सव पर हमास के नेतृत्व वाले हमले में घायल हो गए थे, और उनके दोस्तों ने कहा कि वह उस आघात या एडम को खोने देने के गम से कभी उबर नहीं पाए थे। नरसंहार के कई दिनों बाद उनकी मां ने भी आत्महत्या कर ली थी।
अपनी मृत्यु से कुछ समय पहले, शालेव ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने "अब आगे नहीं बढ़ सकते" कहते हुए माफी मांगी थी। चिंतित दोस्तों और नोवा कम्युनिटी के सदस्यों ने उन्हें फोन किया। जब कॉल का जवाब नहीं मिला तो तलाश शुरू कर दी थी।
'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट में बताया गया है कि शालेव को एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। वो पेट्रोल पंप पर डिब्बे में ईंधन भरते हुए दिखाई दिए। इसके कुछ देर बाद ही उनकी कार जलती हुई पाई गई, और बाद में दमकलकर्मियों को वाहन में उनका शव मिला।
शालेव परिवार ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी में उनकी निजता को सम्मान देने का अनुरोध किया है। बयान में आगे कहा गया है कि अंतिम संस्कार का विवरण "अलग से दिया जाएगा।"
नोवा ट्राइब कम्युनिटी संगठन, जो इस उत्सव नरसंहार के पीड़ितों और उनके परिवारों का प्रतिनिधित्व करता है, ने एक बयान में कहा है कि वह "अपने प्रिय मित्र रोई शालेव की असामयिक मृत्यु पर अत्यंत दुःखी हैं।"
संगठन का कहना है, "रोई हमारे समुदाय के स्तंभों में से एक थे, और उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। समुदाय के प्रति उनके साहसी समर्थन, नोवा ट्राइब बास्केटबॉल टीम के कप्तान के रूप में उनके नेतृत्व और दोस्तों की सबसे कठिन परिस्थितियों में मदद करने के उनके समर्पण के लिए हम उन्हें याद करते हैं।"
संगठन पीड़ितों और शोक संतप्त परिवारों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव के बारे में निरंतर जागरूकता का भी आग्रह करता है। बयान में कहा गया है, "हमने इन दो सालों में बहुत दर्द सहा है, और हम इस अकल्पनीय दुःख को भी साथ मिलकर सहेंगे। 7 अक्टूबर के बाद से कई आघात से बचे लोग असहनीय क्षणों का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी से अपनी भावनात्मक स्थिति के प्रति सतर्क और संवेदनशील रहने का आह्वान करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 5:48 PM IST