चंडीगढ़ आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से मिले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, आंदोलन की चेतावनी

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह शनिवार को सीनियर आईपीएस वाई पूरन सिंह के परिवार से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अभी तक कार्रवाई न होने को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि मजबूरन आत्महत्या के चलते पूरे देश में चिंता का माहौल है। सही सोच के लोगों की आंखों में चिंता है।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में हरियाणा सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस मामले में न्याय चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने आदेश दे दिए हैं कि आने वाले 3 दिनों में कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करें ताकि लोगों को पता लगे कि हम परिवार के साथ खड़े हैं।
राहुल और प्रियंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग आएंगे। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोगों की आंखों में आंसू हैं और उनके मन में सवाल है कि आम लोगों को न्याय दिलाने में मदद करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी अगर न्याय नहीं मिलता तो आम जनता का क्या होगा। वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले अधिकारी थे। इस घटना को तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी को मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा था और इस हद तक टॉर्चर किया जा रहा था कि उनको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि आज चंडीगढ़ स्थित आईपीएस वाई. पूरन कुमार के घर गए और उनके परिवार से मिले।
उनके असमय निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वे एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी दलित अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई।
उनकी पत्नी आईएएस अमनीत कौर से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस न्याय की लड़ाई में वे अकेली नहीं हैं, पूरा समाज और पार्टी उनके साथ है। दोषियों को सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
मैं प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित करें, ताकि पूरन कुमार को शीघ्र और निष्पक्ष न्याय मिल सके।
पूरन कुमार को न्याय मिलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 9:29 PM IST