बाबूलाल मरांडी ने लॉन्च किया 'हर घर स्वदेशी' अभियान, बोले- इसके बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं

रांची, 11 अक्टूबर (आईएएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान से जुड़े पोस्टर और पंपलेट का विमोचन भी किया।
मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बने और यह लक्ष्य स्वदेशी अपनाए बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना तब तक अधूरी है जब तक देशवासी अपने रोजमर्रा के जीवन में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता नहीं देंगे।
मरांडी ने कहा, "स्वदेशी को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि देश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर सकते हैं।"
उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी उत्पादों को शामिल करें और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दें। मरांडी ने कहा कि यह अभियान सिर्फ नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।
भाजपा की योजना है कि यह अभियान पूरे झारखंड में व्यापक रूप से चलाया जाए। इसके तहत राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर घर तक स्वदेशी का संदेश पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ें।
मरांडी ने कहा कि यह अभियान केवल पार्टी कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम जनता को भी इसमें सक्रिय रूप से भागीदार बनाया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नाम को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को है। बहुत जल्द नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी गंभीरता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटी है और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 6:24 PM IST