ज्योतिर्मय सिंह महतो ने गृह मंत्री शाह का किया समर्थन, कहा- बांग्लादेश से लगातार हो रहा घुसपैठ

पुरुलिया, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि देश में लगातार हो रही मुस्लिम घुसपैठ चिंता का विषय है और इसके पीछे राज्य सरकार का सहयोग न मिलना एक बड़ी वजह है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा था कि देश में मुस्लिम आबादी में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने इस असंतुलन का कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ को बताया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा, "गृह मंत्री ने बिल्कुल सही कहा है कि घुसपैठ लगातार हो रही है। राज्य सरकार के सहयोग नहीं करने के कारण सीमा पर फेंसिंग का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में मुस्लिम घुसपैठ हो रही है।"
महतो ने यह भी याद दिलाया कि वह जब छात्र परिषद में थे, तब से इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं और अब भी यह समस्या गंभीर बनी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार पर घुसपैठ को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में यह भी स्पष्ट किया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा, "सीएए बिल संसद में पास हो चुका है। यदि किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो उन्हें बिल को ध्यान से पढ़ना चाहिए। यह कानून उन लोगों (अल्पसंख्यकों) के लिए है जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं।"
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस कानून को लेकर झूठा प्रचार कर रहे हैं और अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनता, बल्कि पीड़ितों को संवैधानिक सुरक्षा देता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 6:34 PM IST