तेजस्वी के वादे पर राम कृपाल यादव का सवाल, क्या सभी को नौकरी देना संभव है

पटना, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादों पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार की तरह एकजुट है और कुछ छोटी-मोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए गठबंधन के वरिष्ठ नेता एक साथ बैठकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। सभी मुद्दों का समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "पूरा एनडीए परिवार एक है। कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए वरिष्ठ नेता बैठक कर रहे हैं। बैठक का उद्देश्य ही यही है कि किसी भी तरह का कन्फ्यूजन हो, उसे बातचीत के जरिए हल किया जाए।"
रामकृपाल यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए में एकता बरकरार है और सभी दल मिलकर आगामी चुनावों में मजबूती से उतरेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों- बीजेपी, जदयू, और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। कुछ सीटों को लेकर असहमति है, लेकिन सभी पक्ष आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विपक्षी महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की अटकलों पर भी रामकृपाल ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक तेजस्वी यादव को आधिकारिक रूप से सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। हो सकता है कि सीट बंटवारे या अन्य मुद्दों को लेकर कोई सौदेबाजी चल रही हो। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी का हर व्यक्ति को नौकरी देने का दावा अव्यावहारिक है।
उन्होंने पूछा, "क्या सभी को नौकरी देना संभव है और अगर नौकरी दे भी दी तो क्या उनके पास इतनी धनराशि है कि वे इन वादों को पूरा कर सकें? यह सिर्फ बोलने की बातें हैं। बिहार की जनता एनडीए के विकास कार्यों को देख रही है और आगामी चुनाव में गठबंधन को समर्थन देगी।"
उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है, जिसका फायदा जनता को मिल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 7:15 PM IST