जुबीन गर्ग डेथ केस दिल्ली से असम पहुंची विसरा रिपोर्ट, एक और शख्स ने दर्ज करवाया बयान

गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन की जांच चल रही है। असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इसे मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही है। हाल ही में इस केस में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया था। अब केस में एक और शख्स से पूछताछ हुई है।
नई दिल्ली से विसरा रिपोर्ट भी गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी सीआईडी और एसआईटी के विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता ने मीडिया को दी।
एमपी गुप्ता ने कहा, “इस केस की जांच अभी जारी है। इसमें सिंगापुर में रहने वाले कुछ लोग शामिल हैं, उन लोगों को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। उनमें से एक ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है। हमने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे सभी पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे। इसके बाद न्यायालय इस पर फैसला सुनाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट नई दिल्ली भेजी थी। उसकी जांच की रिपोर्ट आ गई है। हमने इसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को पहले ही भेज दिया है, जहां जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम हुआ था। वहां से जो रिपोर्ट आएगी, हम उसे फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रूप में कोर्ट में पेश करेंगे। यह रिपोर्ट उनके परिवार को पोस्ट द्वारा भी भेजी जाएगी।”
एमपी गुप्ता ने कहा, “अभी तक हमने पाया है कि असम से 11 लोग उस घटना के दौरान वहां पर मौजूद थे। हमने सबको जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। हम सीधे तौर पर सिंगापुर जाकर पूछताछ नहीं कर सकते, इसलिए हमने गृह मंत्रालय के जरिए वहां की पुलिस से संपर्क किया है।
सिंगापुर पुलिस तक संदेश पहुंच गया है और वह इस पर विचार कर रही है। सिंगापुर का अटॉर्नी जनरल कार्यालय इस पर निर्णय लेगा। अगर सिंगापुर के अधिकारी हमें वहां आकर जांच करने में मदद करने को कहते हैं, तभी हम वहां जा सकते हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और हमें उम्मीद है कि तय समय में हम चार्जशीट फाइल कर देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 8:08 PM IST