धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई)' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का उद्घाटन किया। देश भर के कृषि निकायों, किसानों और राज्य सरकारों ने सरकार के इन पहलों की सराहना की और इन्हें किसान कल्याण और कृषि आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई)' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का उद्घाटन किया। देश भर के कृषि निकायों, किसानों और राज्य सरकारों ने सरकार के इन पहलों की सराहना की और इन्हें किसान कल्याण और कृषि आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

किसान महेश कुमार ने बताया कि वह उत्‍तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले हैं। उन्‍होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि वह एफपीओ से संबंध रखते हैं और उनके साथ करीब 1500 किसान जुड़े हैं। महेश कुमार ने कहा कि पहले की योजना से जो द‍लहन का उत्‍पादन कम हो रहा है, हमें उम्‍मीद है कि इस योजना से उत्‍पादन बढ़ेगा। सरकार की योजनाओं ने बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए हैं, खासकर सूर्य पंप योजना। इसके जरिए सौर पंपों ने सिंचाई में काफी सुधार किया है। पहले बिजली की लगातार कमी के कारण खेतों की सिंचाई मुश्किल हो जाती थी, लेकिन अब हम सौर पंपों से दिन में सिंचाई कर सकते हैं और रात में भी बिजली उपलब्ध है, यह बड़ा बदलाव है।

किसान रुद्र प्रताप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बेहतर है। यह किसानों के लिए बहुत ही अच्‍छा काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का फायदा किसानों को मिल रहा है और आने वाले समय में मिलता रहेगा। पीएम मोदी की बातों पर किसानों को विश्‍वास है, वह जो भी कहते हैं उसका होना तय है। निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ेगी और उनकी उत्पादकता में सुधार होगा।

राजस्‍थान के किसान ने बताया कि मैं पहले ही प्रधानमंत्री की योजनाओं से काफी लाभान्वित हो चुका हूं। इससे पहले मुझे राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) और राजस्थान गोकुल मिशन (आरजीएम) से भी पूरा लाभ मिला है। गोकुल मिशन के तहत 200 गायों या भैंसों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 2 करोड़ रुपए की सब्सिडी है, जिसकी कुल परियोजना लागत 4 करोड़ रुपए है।

मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ की डॉक्‍टर निधि ने बताया, "हमें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है क्योंकि उन्होंने जो दृष्टिकोण और मार्ग बताया है, उससे किसानों को बहुत लाभ होगा। हमारे विभाग की ओर से हम पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। हालांकि मैं विभाग में कम समय से हूं, लेकिन मुझे केवल आठ महीनों में ही बदलाव दिखने लगे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगी और उनके मार्गदर्शन में भविष्य में और भी सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।"

टीकमगढ़ के अनिल अहरिया ने बताया, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, धन-धान्य कृषि योजना, जिसके माध्यम से हमारे प्रधानमंत्री देश में कृषि उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हैं।

हरियाणा के किसान बलबीर सिंह ने बताया कि पीएम मोदी देश के विकास और किसानों के हित में कई काम कर रहे हैं। लेकिन इन सब योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए नीचे के अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से काम करने की जरूरत है। इन योजनाओं का असर जरूर दिखाई देगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story