महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार का साथ, दिवाली से पहले मिलेगी आर्थिक मदद राहुल शेवाले

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों को लेकर चल रही राजनीतिक बहस के बीच पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने सरकार की ओर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें दिवाली से पहले आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।
राहुल शेवाले ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों के लिए राहत पैकेज का मुद्दा बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जो वादा किया है, उस पर हमें पूरा भरोसा है। जब भी किसानों पर कोई संकट आता है, सरकार उनका साथ देती है। दिवाली से पहले बाढ़ प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और उनके घरों में भी दिवाली की रोशनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार पहले भी किसानों को आर्थिक मदद दे चुकी है और भविष्य में भी यह सहायता जारी रहेगी। बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हर किसान की मदद सुनिश्चित की जाएगी। विपक्ष की ओर से बाढ़ राहत पैकेज और सरकार की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों पर शेवाले ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने की चिंता है।
महाराष्ट्र में चुनाव आयोग से विपक्षी नेताओं की मुलाकात पर शेवाले ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो हारने वाला होता है, वही चुनाव आयोग के पास जाता है। विपक्ष ने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है और अब हार का कारण ढूंढ रहा है। उन्हें पहले से पता है कि नतीजा उनके पक्ष में नहीं आएगा, इसलिए वे पहले ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाने की तैयारी में हैं।
राहुल शेवाले ने आगे कहा कि यह विपक्ष की हार की रणनीति का हिस्सा है ताकि चुनाव परिणाम आने के बाद वह अपनी हार की जिम्मेदारी से बच सके।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता हमेशा से किसानों की भलाई रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने किसानों को कभी निराश नहीं किया है। हर बार की तरह इस बार भी हम किसानों को उनके पैरों पर खड़ा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 8:34 PM IST