'वादों की सच्चाई परखे जनता', तेजस्वी के वादे पर झाबर सिंह खर्रा का तंज

वादों की सच्चाई परखे जनता, तेजस्वी के वादे पर झाबर सिंह खर्रा का तंज
राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश में हर व्यक्ति को बोलने की आजादी है, लेकिन जनता को यह समझने की जरूरत है कि कौन नेता अपनी बातों को निभाने की वास्तविक क्षमता रखता है।

जोधपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश में हर व्यक्ति को बोलने की आजादी है, लेकिन जनता को यह समझने की जरूरत है कि कौन नेता अपनी बातों को निभाने की वास्तविक क्षमता रखता है।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि कौन क्या कहता है, यह उसका अधिकार है। किसी पर बोलने की पाबंदी नहीं है। लेकिन, मुद्दा यह है कि आप अपनी जुबान को कितना निभा पाते हैं। जनता को भी सोचना चाहिए कि जो व्यक्ति बड़े-बड़े वादे कर रहा है, क्या वास्तव में वह उन्हें पूरा करने की क्षमता रखता है? अगर जनता इस तरह विचार करना शुरू कर देगी तो कोई भी झूठे वादों और प्रलोभनों में नहीं आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में जनता की जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है। अब समय आ गया है कि वोटर सिर्फ वादों पर नहीं बल्कि नेताओं के काम और विश्वसनीयता पर भरोसा करें।

इसके अलावा, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान के अंता में होने वाले उपचुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2025 के उपचुनाव में पूरी शक्ति के साथ मैदान में उतरेगी। 2023 में अंता में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी और अब 2025 में जब उपचुनाव हो रहे हैं, तब भी भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। हम इस संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे कि अंता में फिर से भारतीय जनता पार्टी विजय प्राप्त करे।

मंत्री ने आगे कहा कि चुनावों में झूठे वादे और लोकलुभावन घोषणाएं अब जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि अब जनता समझदार है। वह जानती है कि सिर्फ चुनावी मंचों पर किए गए वादों से उसका भला नहीं होगा, बल्कि काम और नीयत से फर्क पड़ता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story