मेढ़र सरकारी स्कूल में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मेढ़र सरकारी स्कूल में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
केंद्र सरकार की “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र मेंढर के सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा के लाभों से अवगत कराना तथा उन्हें सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

मेंढर, 11 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र मेंढर के सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा के लाभों से अवगत कराना तथा उन्हें सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह योजना ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके तहत पात्र परिवार अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। इससे न केवल बिजली बिलों में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मेंढर और आसपास के बॉर्डर क्षेत्रों में अब तक लगभग 50 पंजीकरण हो चुके हैं और लोगों में योजना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पंजीकरण की संख्या और बढ़ेगी।

स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बिजली कटौती और ऊंचे बिलों की समस्या आम है। ऐसे में “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” उनके लिए राहत और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन और अधिकारियों ने छात्रों व नागरिकों से अपील की कि वे योजना के लिए शीघ्र आवेदन करें और सौर ऊर्जा अपनाकर अपने घरों को “सूर्य घर” बनाएं।

विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि बिजली की बढ़ती कीमत और खपत के मद्देनजर यह योजना समय की जरूरत है। पहले जहां पुंछ और मेंढर क्षेत्र में मात्र 100 रुपये में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती थी, अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर तकनीक के चलते उपभोक्ताओं पर टैरिफ का बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” आम जनता के लिए वरदान साबित होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर बैंक से लोन स्वीकृत हो जाएगा और एक महीने के भीतर सब्सिडी की राशि भी मिल जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story