अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर शनिवार को अपनी चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।
इससे पहले दिन में सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।"
इस दौरे पर अमेरिकी राजदूत गोर के साथ अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे रिगास भी आए हैं। यहां वह भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजदूत गोर की यात्रा उनके औपचारिक पदभार ग्रहण से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, "यह एक छोटी यात्रा है। उनका परिचय पत्र बाद में प्रस्तुत किया जाएगा, जो अभी तय नहीं हुआ है।"
अमेरिकी राजदूत गोर ने भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए सर्जियो गोर से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और उसकी साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी चर्चा की।"
विदेश सचिव ने मनोनीत राजदूत गोर को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 10:47 PM IST