मध्य प्रदेश डिंडोरी के किसानों ने 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' की तारीफ की

डिंडोरी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी उत्सव के दौरान शनिवार को 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का शुभारंभ किया, जिसका सीधा लाभ देश के लाखों किसानों को होगा। मध्य प्रदेश का डिंडोरी जिला भी इससे अछूता नहीं है, जहां के किसानों ने योजना की खुलकर तारीफ की।
पीएम मोदी ने दो कृषि योजनाओं के साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशु पालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा, नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के कलेक्ट्रेट आडिटोरियम में भी किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख जिले के कृषक भाई बहनों ने खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम की शुरुआत में शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने विधायक शहपुरा सहित मौजूद मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जनप्रतिधियों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन के पूर्व मौजूद किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
वहीं, प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखने पहुंचे किसान रामकिशोर और चंचलेश वास्पे ने आईएएनएस से कहा कि सरकार की यह धन धान्य योजना बेहद लाभकारी योजना है, जिसका लाभ डिंडोरी जिला के किसानों को मिलेगा। साथ ही जीएसटी में कमी आने से कृषि उपकरणों की खरीदी का फायदा मिल रहा है। किसानों ने प्रधानमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए न सिर्फ तारीफ की है बल्कि किसान हित में लिए गए निर्णय को लेकर सरकार का आभार भी जताया है।
इस दौरान शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्ग के साथ बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 10:55 PM IST