जीबीजी एक्ट तेजस्वी सूर्या ने कहा, विकेंद्रीकरण की आड़ में बेंगलुरु शासन का पुनः केंद्रीकरण

बेंगलुरु, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को कहा कि ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस (जीबीजी) एक्ट बेंगलुरु के शासन में सुधार का एक मौका है, जो विकेंद्रीकरण की आड़ में पुनः केंद्रीकृत हो गई है। उन्होंने यह बात बेंगलुरु में जनाग्रह सेंटर फॉर सिटिजनशिप एंड डेमोक्रेसी द्वारा आयोजित जीबीजी एक्ट पर पैनल चर्चा में बोलते हुए कही।
तेजस्वी सूर्या ने कहा, "अब हमारे पास अधिकतम सरकार, न्यूनतम शासन है। यह एक्ट राज्य की क्षमता निर्माण के बजाय नौकरशाही की परतें और बढ़ा देता है। सत्ता ऊपर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के माध्यम से प्रवाहित होती रहती है, जनता से ऊपर की ओर नहीं।"
सूर्या ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "पांच शक्तिहीन निगम, पांच औपचारिक महापौर, वित्त या अधिकार का कोई वास्तविक हस्तांतरण नहीं। वार्ड समितियों की बात करें तो, हालांकि सदस्यों की संख्या बढ़ गई है, अध्यक्ष (पार्षद) के पास अभी भी वीटो शक्ति है, और भागीदारी केवल सिफारिशी बनी हुई है। बेंगलुरु विद्युत आपूर्ति कंपनी, बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड और बेंगलुरु विकास प्राधिकरण जैसी अर्ध-सरकारी संस्थाएं किसी भी वास्तविक जवाबदेही से बाहर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "यह अधिनियम लंबे समय से उपेक्षित महानगर योजना समिति को सशक्त बनाने के बजाय उसे दफना देता है, जो संविधान के 74वें संशोधन का उल्लंघन है। अगर लक्ष्य शासन को लोगों के करीब लाना होता, तो हम इसे वार्डों की संख्या बढ़ाकर और क्षेत्रीय या वार्ड समितियों को सशक्त बनाकर हासिल कर सकते थे, निगमों की संख्या बढ़ाकर नहीं। संक्षेप में, जीबीजी अधिनियम बेंगलुरु के लिए नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है-ज्यादा नौकरशाही, कम लोकतंत्र।"
सूर्या ने यह भी कहा, "जब पारदर्शिता की बात आती है, तो सत्ता में बैठे लोगों में गंभीर असुरक्षा की भावना होती है। हमें मेट्रो किराया निर्धारण समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करवाने के लिए अदालत जाना पड़ा-बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बढ़ा-चढ़ाकर बढ़ोतरी की मांग की थी, और चार महीने से अधिक समय तक रिपोर्ट प्रकाशित किए बिना ही मनमाने ढंग से किराए में संशोधन किया गया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 11:00 PM IST