चंदौली में पीएम मोदी ने मछली मंडी का किया उद्घाटन, मत्स्यपालकों और किसानों को मिली बड़ी सौगात

चंदौली में पीएम मोदी ने मछली मंडी का किया उद्घाटन, मत्स्यपालकों और किसानों को मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अत्याधुनिक मछली मंडी का उद्घाटन किया। यह मंडी कृषि मंडी परिसर में स्थापित की गई है, जो मत्स्यपालकों और किसानों को एक ही मंच पर उत्पादन से लेकर विपणन तक की सुविधाएं प्रदान करेगी।

चंदौली, 11 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अत्याधुनिक मछली मंडी का उद्घाटन किया। यह मंडी कृषि मंडी परिसर में स्थापित की गई है, जो मत्स्यपालकों और किसानों को एक ही मंच पर उत्पादन से लेकर विपणन तक की सुविधाएं प्रदान करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने एशिया स्तर की मछली मंडी चंदौली में स्थापित की है। यह न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के मत्स्यपालकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”

मंत्री निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में से 15 परियोजनाएं उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देशभर में मत्स्यपालकों को सशक्त करने का कार्य कर रही है। आज उत्तर प्रदेश मछली पालन के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट कहना है कि जब तक किसान समृद्ध नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। गांवों का विकास ही राष्ट्र के विकास का आधार है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि केंद्र सरकार किसानों और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और यही आज के ‘स्वर्णिम युग’ की दिशा है।

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह चंदौली की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से मछली मंडी का उद्घाटन हुआ है। अब छोटे किसान और मत्स्यपालक यहां से अपने उत्पाद का उत्पादन, विक्रय और व्यापार सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी कहा था कि कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन को एक साथ जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। यह मछली मंडी उसी दिशा में एक ठोस कदम है। इससे पूर्वांचल समेत कई राज्यों को सीधा लाभ मिलेगा।

राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह मंडी क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया द्वार खोलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस ऐतिहासिक पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “पीएम मोदी के इस कदम से किसान और मत्स्यपालक बेहद उत्साहित हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story