डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं नीतीश कुमार

डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महान समाजवादी चिंतक स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समानता, न्याय और जनकल्याण के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

पटना,12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महान समाजवादी चिंतक स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समानता, न्याय और जनकल्याण के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

नीतीश कुमार के अलावा, केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक व चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। डॉ. लोहिया ने अपने विचारों और सिद्धांतों से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। सामाजिक सशक्तिकरण व देश के समग्र विकास के उनके विचार सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, समाजवाद के प्रणेता, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, समानता और सामाजिक न्याय के आदर्शों को समर्पित रहा। आपके विचार हमें सदैव जनकल्याण और समरस समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। लोहिया का संपूर्ण जीवन शोषितों एवं वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को उच्च नैतिक मूल्यों और गरिमामय आदर्शों से पोषित किया। राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनका अप्रतिम योगदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ओजस्वी वक्ता एवं प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर विन्रम श्रद्धांजलि। राष्ट्र के उत्थान हेतु जातिगत असमानता के विरुद्ध आपके द्वारा किए गए स्वर्णिम कार्य और सामाजिक कल्याण एवं न्याय हेतु समर्पित आपका जीवन सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सामाजिक न्याय और समानता के प्रति आपका समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story