आईपीएस पूरन कुमार के घर पहुंचे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कहा- परिवार को नहीं मिल रहा इंसाफ

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस ने लोगों के बीच गहरी चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है। इस मामले में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर-24 स्थित आईपीएस के आवास पर जाकर परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह समझ में नहीं आता कि चंडीगढ़ पुलिस पर किसका दबाव है, जो इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, आरोपी बचाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि जब मामला सुसाइड के नाम पर दर्ज किया जा रहा है तो कम से कम सीधे तौर पर पर्चा दर्ज होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में परिवार को किसी भी तरह की जानकारी दिए बिना शव को ले जाया गया, जो बिलकुल ही गलत और अपमानजनक है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही और संवेदनशीलता का अभाव समाज में असंतोष बढ़ा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने शनिवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की थी और दोनों ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि यह घटना अत्यंत दुखद है।
राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सख्त रुख अपनाएगी और पंजाब के सभी जिलों में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से भी स्पष्ट मांग की कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों को पकड़कर कानून के अनुसार सजा दी जाए।
इसके अलावा, राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि किसी भी तरह का दबाव या अन्याय न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 8:02 PM IST