स्वदेशी अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे रही जनता तरुण चुघ

स्वदेशी अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे रही जनता तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के मोहाली में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विषय पर विस्तार से चर्चा की।

मोहाली, 12 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के मोहाली में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विषय पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि आज देश आत्मनिर्भर भारत बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश का हर वर्ग अब स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उपयोग के लिए तैयार है। लोगों की सोच में बदलाव आया है, अब वे विदेशी उत्पादों की बजाय स्वदेशी वस्तुएं खरीदना और इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को आत्मनिर्भर भारत का मिशन दिया है और भारत के 140 करोड़ नागरिक 'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी अभियान से जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली के लोगों ने भी स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया है। आज देशभर के व्यापारी अपनी दुकानों पर गर्व से लिख रहे हैं, 'हम स्वदेशी अपना रहे हैं।' लोग अपनी रसोई से लेकर ड्राइंग रूम तक स्वदेशी सामानों से सजा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 12वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची है। उनका संकल्प है कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा, “भारत रुकने वाला देश नहीं है।”

तरुण चुघ ने पी. चिदंबरम द्वारा 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' पर दिए गए बयान पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप इतने बड़े हैं कि अब उन्हें छिपाया नहीं जा सकता। इंदिरा गांधी की हठ और अहंकार ने उस घटना को अंजाम दिया। 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए, जिनमें सिखों को बेरहमी से मारा गया।

उन्होंने कहा कि सिख विरोधी दंगे में लोगों को जिंदा जलाया गया, शहरों को श्मशान बना दिया गया और इन सबके जिम्मेदार कौन थे? चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन लोगों का ही महिमामंडन किया जो दंगों के दोषी थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन मामलों की फाइलें खोली गईं और कार्रवाई की गई। तरुण चुघ ने कहा कि ये पाप अब छिपाए नहीं जा सकते, और देश की जनता सच जान चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story