इंदौर में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री का जताया आभार

इंदौर में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री का जताया आभार
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर योजना के समर्थन में रविवार को इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 'किसान आभार ट्रैक्टर यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

इंदौर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर योजना के समर्थन में रविवार को इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 'किसान आभार ट्रैक्टर यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन में वर्चुअली शामिल हुए और किसानों को संबोधित किया।

मध्य प्रदेश के देपालपुर विधानसभा में रविवार दोपहर निकाली गई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को भावांतर योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी देना था। यह योजना सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एनएसपी) पर खरीदे जाने और बाजार मूल्य तथा एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है।

ट्रैक्टर रैली में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, देपालपुर विधायक मनोज पटेल, भाजपा विधायक उषा ठाकुर और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। सभी ने भावांतर योजना को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताया और कहा कि यह योजना सीधे तौर पर किसानों को लाभ पहुंचा रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़कर किसानों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में उनके हितों की रक्षा करेगी।

कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह योजना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी, जिससे उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भावांतर योजना किसानों को आर्थिक संबल दे रही है और कांग्रेस के नेता भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिसका प्रमाण वे वक्त आने पर सार्वजनिक करेंगे।

देपालपुर विधानसभा के गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों ने एकजुट होकर सरकार के प्रति विश्वास जताया और भावांतर योजना को किसान हितैषी बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story