क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा है बृजभूषण शरण सिंह

कानपुर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। उन्होंने क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान, पराक्रम और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा हुआ बताया।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सतयुग से लेकर कलयुग तक इस समाज ने देश की रक्षा और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह योगदान आने वाले समय में भी निरंतर रहेगा। क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैली को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना ही होता है। बसपा की रैली मायावती की अपनी पार्टी का आयोजन था। उससे किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन हमें तो केवल भारतीय जनता पार्टी ही दिखती है।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी थी और जनता ने जिस विश्वास के साथ पार्टी को समर्थन दिया, वह आगे भी बरकरार रहेगा। 2027 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
बृजभूषण सिंह ने कहा, "मैं छह बार का सांसद रहा हूं, एक बार पत्नी सांसद रही हैं और बेटा भी एक बार सांसद बना। अगर किस्मत ने धोखा न दिया होता तो आज मैं सांसद होता।"
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि उनका दबदबा था, है और आगे भी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे। आयोजन में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बृजभूषण शरण सिंह का सम्मान शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 9:21 PM IST