पश्चिम बंगाल में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल सीएम ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी

पूर्व मेदिनीपुर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तीखा हमला बोला है। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि महिलाएं रात में बाहर न जाएं, यह स्वीकार करते हुए कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकतीं। अधिकारी ने सवाल उठाया कि ऐसे में उनके पास अभी भी गृह विभाग क्यों है?
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कमदुनी से लेकर आरजी कर अस्पताल और दुर्गापुर तक, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह महिलाओं की सुरक्षा देने में असफल हैं। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती तो मुख्यमंत्री को रात के समय महिलाओं के लिए लॉकडाउन लागू करना चाहिए। अधिकारी ने यह भी कहा कि यह केवल एक शहर या मामले की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।
बता दें कि दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लड़कियों को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
सीएम ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल उठाए और पूछा कि छात्रा रात 12:30 बजे बाहर कैसे निकली। उनका कहना था कि पीड़िता एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती थी, इसलिए इस घटना की जिम्मेदारी कॉलेज की है।
ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार को सीधे तौर पर दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि छात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कॉलेज ने सुरक्षा उपायों का पालन किया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराध के प्रति उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 9:42 PM IST