गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
घटना इंदिरापुरम के कनावनी इलाके की है, जहां इंदिरापुरम थाना पुलिस नियमित रूप से जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया। कुछ दूर जाकर खड़ंजे पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों गिर पड़े। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने 315 बोर के अवैध तमंचे से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के दोनों पैरों में जा लगी।
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमन उर्फ मोंटी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने उसके साथी अभिषेक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश दिल्ली-एनसीआर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे पहले मोटरसाइकिल पर घूमकर रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही महिलाओं और बुजुर्गों से चेन, मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है। घायल बदमाश अमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 9:44 PM IST