शुगर इंडस्ट्री को मिलेगा टेक्नोलॉजी का सहारा, अजित पवार ने बताया भविष्य का प्लान

शुगर इंडस्ट्री को मिलेगा टेक्नोलॉजी का सहारा, अजित पवार ने बताया भविष्य का प्लान
पुणे में रविवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य की शुगर इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए अजित पवार ने बताया कि इस बैठक में राज्यभर की शुगर फैक्ट्रियों के पदाधिकारियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

पुणे, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुणे में रविवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य की शुगर इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए अजित पवार ने बताया कि इस बैठक में राज्यभर की शुगर फैक्ट्रियों के पदाधिकारियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

अजित पवार ने बताया कि शुगर इंडस्ट्री में सिंचाई से जुड़ी समस्याएं, फॉस्फेट की कमी, और सोलर ऊर्जा के उपयोग को लेकर कई चुनौतियां हैं। खासकर, फैक्ट्रियों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को लेकर आने वाली दिक्कतों पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार इन प्रक्रियाओं को और आसान बनाने पर विचार कर रही है ताकि उद्योग सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में शुगर इंडस्ट्री की कार्यक्षमता बढ़ाने के उपायों पर बात हुई। अगर हमारी मिलें तकनीकी रूप से अधिक सक्षम होंगी, तो उत्पादन लागत कम होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

इस मीटिंग की खास बात यह रही कि इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग पर भी चर्चा की गई। अजित पवार ने कहा कि जैसे अन्य क्षेत्रों में एआई का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही कृषि और शुगर उद्योग में भी इसका उपयोग बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारा कृषि क्षेत्र इस तकनीकी बदलाव से पीछे रह जाए।

वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट को उन्होंने राज्य का एक महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्र बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस संस्थान ने इस वर्ष किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी की है। पहले 9,250 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 18,250 रुपए प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है। इसके अलावा, बाकी 6,750 रुपए शुगर फैक्ट्रियां भरेंगी, जिससे कुल 25,000 रुपए प्रति हेक्टेयर किसानों को लाभ मिलेगा।

वहीं, विधायक संग्राम जगताप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बयान पर पार्टी ने नोटिस जारी किया है। कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने विचारों के खिलाफ बयान देने वाले व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकती। नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story