भारत-अफगानिस्तान मित्रता से बौखलाया पाकिस्तान आनंद दुबे

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती मित्रता को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि भारत के मित्र देशों विशेषकर अफगानिस्तान से पाकिस्तान की हमेशा नफरत रही है। आतंकवाद का गढ़ बन चुके पाकिस्तान की नाकाम कोशिशें अब दुनिया के सामने उजागर हो रही हैं।
आनंद दुबे ने कहा कि भारत-अफगानिस्तान की बढ़ती मित्रता से पाकिस्तान बौखला गया है। उसने अफगानिस्तान समेत भारत के मित्र देशों से हमेशा नफरत की है। आतंकवाद का केंद्र बन चुके पाकिस्तान की नाकाम कोशिशें अब उजागर हो रही हैं। दुनिया मिलकर उसे सबक सिखाने को तैयार है। भारत करारा जवाब देने वाला देश है और घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है, जिसे पाकिस्तान जानता है। उसका बुरा समय शुरू हो चुका है, वह पूरी तरह बेनकाब हो गया है। विश्व स्पष्ट कर चुका है कि उसकी हरकतें अब बर्दाश्त नहीं होंगी, पाकिस्तान आने वाले समय में नक्शे से मिट जाएगा।
आनंद दुबे ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक को उनका अधिकार बताते हुए कहा कि यह संगठन मुसलमानों के हितों के लिए कार्य करता है।
उन्होंने कहा, "ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक उनका अधिकार है, वे मुसलमानों के हितों के लिए कार्य करते हैं। वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। हमें विश्वास है कि अदालत किसी को निराश नहीं करेगी तथा सभी को न्याय मिलेगा। जेपीसी में लंबी बहस के बाद कई मुद्दे अब स्पष्ट हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि देश में न्यायपूर्ण माहौल कायम रहेगा और सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।"
बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए आनंद दुबे ने कहा कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द पूरा हो जाएगा। मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को है। एनडीए में कलह मची है, जहां कुछ नेता नाराज हैं, जबकि हमारी पार्टी में तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है।
आनंद दुबे ने ठाकरे भाइयों की मुलाकात पर बात रखी। उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में ठाकरे भाइयों की यह छठी मुलाकात थी, जो मराठी मानुष के मुद्दों पर एकजुट होने का संकेत है। यह मिलन नाटक नहीं बल्कि महाराष्ट्र और मुंबई की बेहतरी के लिए है। 28 महानगर पालिकाओं के चुनाव जल्द हो सकते हैं, इसलिए तालमेल जरूरी है। मेरा मानना है कि दोनों नेता किसी साजिश के तहत नहीं खुलेआम मिलते हैं। यह मुलाकात बेरोजगारी, मुंबई की अव्यवस्था, लोकल ट्रेन की भीड़ घटाने जैसे मुद्दों पर सहयोग के लिए और जनता के हित में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 10:16 PM IST