मध्य प्रदेश सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में एसबीआई के फील्ड ऑफिसर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के सीधी में भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल भारती है।
सीबीआई के मुताबिक, यह कार्रवाई 11 अक्टूबर को की गई। आरोपी अधिकारी के खिलाफ उसी दिन मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी ने एसबीआई से 5 लाख रुपए का मुद्रा ऋण लिया था, जिसके लिए अधिकारी ने ऋण राशि का 10 प्रतिशत (यानी 50 हजार रुपए) रिश्वत के रूप में मांगा था।
बाद में बातचीत के बाद आरोपी 20 हजार रुपए में सौदा तय करने पर राजी हुआ। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके निवास स्थान की तलाशी भी ली गई, ताकि आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद की जा सके।
सीबीआई ने बताया कि आरोपी को 12 अक्टूबर को विशेष न्यायाधीश (सीबीआई मामले), जबलपुर की अदालत में पेश किया गया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।
वहीं, इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को सीजीएचएस मेरठ के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी और एक निजी व्यक्ति रईस अहमद के खिलाफ रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। यह आरोप पत्र विशेष सीबीआई अदालत में प्रस्तुत किया गया।
यह मामला 12 अगस्त को उस समय शुरू हुआ, जब मेरठ स्थित एक प्रतिष्ठित निजी मेडिकल ग्रुप ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सीजीएचएस पैनल से उसके अस्पतालों को न हटाने के बदले डॉ. अजय कुमार और लवेश सोलंकी ने 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कई अस्पताल संचालित करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 10:39 PM IST