आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले आप नेता अमन अरोड़ा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले आप नेता अमन अरोड़ा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एक-एक कर सभी राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एक-एक कर सभी राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस क्रम में पंजाब कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह घटनाक्रम बेहद दुखदाई है। आज 6 दिन हो चुके हैं, पोस्टमार्ट नहीं करवाया गया है। देश में डरावना माहौल बना हुआ है। पहले चीफ जस्टिस के साथ दुर्व्यवहार हुआ और फिर एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को ऐसे हालातों में लाया जाता है कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, ताकि सरकार को जगाया जाए। अमन अरोड़ा ने कहा कि सोमवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक है, जिसमें इसे लेकर अगला फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल से मैंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को आदेश करें कि परिवार को इंसाफ दिलाएं।

इससे पहले आप नेता ने सोशल मीडिया पर आईपीएस वाई. पूरन के परिजनों से बात करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनका दुःख साझा किया और उन्हें आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के समर्थन और एकजुटता का आश्वासन दिया।

दलितों और वंचितों पर अत्याचारों के प्रति सरकार की उदासीनता क्षोभजनक है। हम आरोपी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।

वहीं, पंजाब आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हरियाणा के आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या ने एक बार फिर भाजपा की दलित विरोधी राजनीति को उजागर कर दिया है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी नेतृत्व द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और न्याय में हो रही देरी के लिए केंद्र समेत हरियाणा की सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story