एसआईआर पर बोलीं सायंतिका बनर्जी, 'वैध मतदाता का नाम हटा तो भाजपा नेताओं के घरों का करेंगे घेराव'

बीरभूम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की विधायक और जानी-मानी अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। रविवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में आयोजित विजय सम्मेलन के मंच से बोलते हुए उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी।
सायंतिका बनर्जी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर किसी क्षेत्र में किसी वैध मतदाता का नाम एसआईआर के बाद हटाया गया तो तृणमूल कार्यकर्ता वहां के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों का घेराव करेंगे।
सायंतिका ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोगों के नाम सूची से हटवा रही है ताकि विपक्षी दलों के समर्थक मतदान न कर सकें। सायंतिका ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में किसी वैध मतदाता का नाम हटाया गया है तो तृणमूल कार्यकर्ता चुप न रहें। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों को घेर लें और उनसे जवाब मांगें।
सायंतिका बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी मर्जी नहीं चला पाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।
बंगाली भाषा विवाद का जिक्र करते हुए सायंतिका बनर्जी ने भाजपा पर तीखा बोला। उन्होंने कहा कि बंगाली बोलने वालों को भाजपा विदेशी बता रही है। हमें बांग्लादेशी बताया जा रहा है, लेकिन आगामी 2026 के चुनाव में जनता इन सबका जवाब देगी। एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इसके साथ ही सायंतिका बनर्जी ने आमजन से आगामी चुनाव में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को बहुमत देने की अपील की।
दरअसल, बीरभूम जिले के रामपुरहाट नगर पालिका के मैदान में विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सायंतिका बनर्जी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष और रामपुरहाट के विधायक अशोक बनर्जी, रामपुरहाट के मेयर सुमन भाकत सहित कई स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 11:26 PM IST