दुर्गापुर गैंगरेप कांड अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

कोलकाता, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने लड़की के बाहर निकलने के समय को लेकर झूठ बोला है।
मालवीय के आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता रात के 12:30 बजे के बाद बाहर गई थी, लेकिन अस्पताल के दस्तावेजों से उजागर हुआ है कि यह वक्त रात के 8 बजे था। आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, लड़की ने शाम 8 बजे परिसर से बाहर कदम रखा था, जो कि 'किसी भी मानक' के हिसाब से एक तय समय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी जनता को गुमराह करने की कोशिश है।
मालवीय के 'एक्स' पोस्ट में आगे कहा गया कि घटना कॉलेज परिसर के अंदर नहीं हुई। छात्रा, जो कि दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है, उसके साथ हुई यह हिंसा परिसर से बाहर की है। इसलिए सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पुलिस और राज्य प्रशासन की बनती है।
मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज को दोषारोपण का विषय बनाया ताकि राज्य सरकार की जवाबदेही से ध्यान भटकाया जा सके क्योंकि घटनास्थल के पास जंगल जैसा इलाका है जिसमें सड़क पर रोशनी कम है और स्थानीय लोगों ने वर्षों से इस इलाके में सुरक्षा की समस्या से सरकार और पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है।
उन्होंने कहा कि अगर यह इलाका रात के समय पर्याप्त रोशनी और पेट्रोलिंग के दायरे में होता, तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं घटती।
अमित मालवीय ने आगे कहा कि यह हैरानी की बात नहीं होगी अगर वह उस इलाके के मुस्लिम नेताओं से बात करके जांच को प्रभावित करें और आरोपी लड़कों को आजाद करवा दें। इसके बदले में, वह उनसे आने वाले चुनाव में मदद चाहेंगी। मालवीय ने पिछले मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना में भी मुख्यमंत्री ने प्रयास किया था कि पीड़ित के परिवार को चुप कराया जाए।
इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग जोर पकड़ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 9:19 AM IST