महागठबंधन में सभी तैयारियां पूरी, सीट बंटवारे पर होगा जल्द फैसला भूपेश बघेल

महागठबंधन में सभी तैयारियां पूरी, सीट बंटवारे पर होगा जल्द फैसला भूपेश बघेल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रक्रिया आज या कल तक पूरी हो जाएगी।

रायपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रक्रिया आज या कल तक पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा, "सभी तैयारियां हो चुकी हैं, जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान होगा।"

दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था और नक्सलवाद पर गहन चर्चा होगी। इस कॉन्फ्रेंस में सभी एसपी, डीजी, संभागीय आईजी, कलेक्टर्स और डीएफओ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय सुरक्षा प्रबंधन और विभागीय कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

इस बैठक को लेकर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सरकार ने स्वीकार किया कि रेत चोरी हो रही है, जिसे रोकने में मुख्यमंत्री के विभाग विफल रहे हैं।

भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि पिछले साल का धान अभी तक क्यों नहीं उठाया गया और कितना धान संग्रहण केंद्रों में बचा है, इसकी जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही।

उन्होंने कहा, "सरकार ने धान उठाव और भुगतान के लिए 72 घंटे का नियम बनाया था, लेकिन इसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया। ऐसे में कलेक्टर क्या कर सकते हैं?"

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू और एसीबी, जो मुख्यमंत्री साय के अधीन हैं, फर्जी दस्तावेज तैयार कर विपक्ष के खिलाफ साजिश रच रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि कोर्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है और नोटिस भी जारी किया गया है। बघेल ने कहा, "जांच एजेंसियों और न्यायालय के बीच सांठगांठ के सबूत लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं।"

कांग्रेस नेता ने केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बार-बार संविधान की रक्षा की बात उठा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों और चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "एजेंसियां और चुनाव आयोग भाजपा सरकार के इशारों पर चल रही है। लोगों का भरोसा केवल न्यायालय पर था और है, लेकिन न्यायालय को भी प्रभावित करने का षड्यंत्र और दुस्साहस किया गया है और ये प्रमाणित भी हो गया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Oct 2025 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story