ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली से पूर्व जिले में अवैध पटाखों की बिक्री पर नकेल कसने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 30 कार्टन में विभिन्न कंपनियों के भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट व बीट पुलिसिंग की सहायता से बैंक्शन अस्पताल के पास स्थित इलाके में दबिश दी। यहां से सोनू नामक युवक को अवैध पटाखों की खेप के साथ धर दबोचा गया।
सोनू मूलरूप से मोहल्ला लक्ष्मीनगर, कस्बा एवं थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के पास से 30 कार्टन में विभिन्न कंपनियों के पटाखे बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी इन पटाखों को बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के बेचने की फिराक में था। बरामद माल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क में धारा 9बी (1)बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि बिना अनुमति पटाखों का क्रय-विक्रय न करें तथा ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 7:22 PM IST