गुजरात पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार

सुरेंद्रनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो गरीब और मध्यम वर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' इन्हीं में से एक है। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में कई लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी पीएमजेवाई से लाभ मिला है। लाभार्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम का आभार जताया।
सुरेंद्रनगर के मूल निवासी विपुलभाई बागड़िया ने अपने दिल की सर्जरी के लिए पीएमजेवाई योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी यात्रा और खाने-पीने का 1,78,000 का खर्च आयुष्मान कार्ड से ही चुकाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने उनका बहुत अच्छा इलाज किया। पीएमजेवाई योजना का लाभ आसानी से और जल्दी मिल जाता है। उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।
लाभार्थी विपुलभाई बागड़िया के परिजन ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया आयुष्मान कार्ड होने की वजह से उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी को बाईपास ऑपरेशन करवाना था। सुरेंद्रनगर जिला अस्पताल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निकाला। सरकार ने इसके लिए पूरे 1,78,000 रुपए का भुगतान किया।
उन्होंने कहा कि अगर योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो हमें दूसरों से पैसे लेने पड़ते और उसके बाद मेरे पिताजी का ऑपरेशन करवाना पड़ता। इस योजना के तहत हमें जो लाभ मिला, उसके लिए हम सरकार के बहुत आभारी हैं। आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अभी तक कोई पैसा अस्पताल को नहीं देना पड़ा है। यहां तक की इलाज के दौरान सभी जांच भी निशुल्क की गई। इस योजना के लिए पीएम मोदी और सीएम का बहुत आभार।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 9:47 PM IST