धनबाद पुलिस मुठभेड़ में प्रिंस खान गिरोह का अपराधी घायल, अस्पताल में भर्ती

धनबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार सुबह पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना बाघमारा के तेतुलमारी स्थित राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर झमाड़ा के जलागार के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तेतुलमारी थाना क्षेत्र में हुई। तेतुलमारी थानेदार विवेक कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ पीपल पेड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, राजगंज की दिशा से आ रही एक नीले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी को पुलिस ने रोका।
पुलिस को देखते ही अपराधी ने अपनी मोटरसाइकिल दूसरी तरफ भगाना शुरू कर दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली पुलिस वाहन के सामने वाले हिस्से में लगी। गोली चलाने के बाद अपराधी जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी भानु माजी उर्फ जीतन मांझी के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।
घायल अपराधी को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने अपराधी के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। भानु माजी प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करता था और उस पर जमशेदपुर, बोकारो सहित अन्य जिलों के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और कई दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी। इसके बयान के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 12:19 PM IST